Paddy procurement period of Rabi season extended till 31 July, Praful Patel's efforts successful

गोंदिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल पटेल 22 व 23 दिसंबर को गोंदिया व भंडारा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे. 22 को भंडारा तहसील में दोप.12.30 बजे शहापुर डिफेंस सर्विस अकादमी, 1.30 बजे बेला में सुनील इलमे के निवास के पास, ग्रापं के सामने, 4.30 बजे सिल्ली में विनोद विद्यालय के परिसर में, शाम 5.30 बजे खमारी बुटी ग्रापं के पास सभागृह व 6.30 बजे आमगांव के जयहिंद सभागृह में आयोजित पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में उपस्थित रहेंगे, 23 को गोंदिया तहसील में सुबह 11.30 बजे धामनगांव बाजार चौक, दोप.12.30 बजे सावरी ग्रापं के सामने, 1.30 बजे आसोली में सयाराम भेलावे के निवास के पास, 2.30 बजे कटंगी सुभाष चौक में सभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से उपस्थिति की अपील राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने की है.