Towers
File Photo

Loading

अर्जुनी मोरगांव (सं). ग्रापं की अनुमति लिए बिना ग्राम दाभना (अरततोंडी) में रिलायंस जीओ मोबाइल टॉवर लगाने की शिकायत थाने में दर्ज की गई, किंतु अब भी टॉवर का निर्माण कार्य शुरू है पुलिस ने भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

जानकारी के अनुसार दाभना ग्रापं अंतर्गत सत्येजीराव तुलसीराम तरोणे के खेत गट क्र. 42/1 में रिलायंस जीओ के टॉवर का निर्माण किया. ग्रापं की सीमा में किसी भी निर्माण कार्य से पूर्व ग्रापं अधिनियम 1958 के तहत ग्रापं की अनुमति लेना आवश्यक है.

जीओ कम्पनी के समीर राऊत व पुष्कर कुसरे ने जनवरी 2019 में टॉवर निर्माण की शुरुआत की. ग्रापं दाभना द्वारा उक्त निर्माण कार्य को बंद करने के लिखित आदेश उन्हें दिए गए, लेकिन निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया. ग्रापं की मासिक सभा कंपनी के विरोध में निर्णय लेते हुए उसकी शिकायत थाने में की गई. अब तक उक्त टॉवर संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.