vaccine
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली/मुंबई. एक अन्य बड़ी खबर के अनुसार मुंबई (Mumbai)  में गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) के मद्देनजर, आज यानी शनिवार और कल रविवार को भी BMC और सरकारी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में कोई टीकाकरण नहीं होगा। इस बाबत BMC ने जानकारी देते हुए कहा कि, आगामी 4 अप्रैल से सभी केंद्रों पर टीकाकरण फिर से शुरू हो जाएगा।

    गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) 123 नए मामले सामने आए है। वहीं, इस संक्रमण से अब तक दो लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,74,147 और मृतक की संख्या बढ़कर 1,47,785 हो गई है। 

    वहीं देश में भारत में एक दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) के 1,260 नये मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,27,035 हो गयी, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 13,445 रह गयी है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 83 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,264 हो गयी है। टीकाकरण कि अगर बात की जाए तो अभी तक देशव्यापी कोविड-19 रोधी अभियान के तहत 184.52 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।