IRCTC ने दिया यात्रियों को शानदार तोहफा,
File Photo

    Loading

    भूसावल : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे (Railway) ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus) और शालीमार (Shalimar) के बीच विशेष शुल्क पर 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रोनों की विवरण सूची भी घोषित कर दी गई है। 

    08101 समर स्पेशल दिनांक 18.06.2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 11.35 बजे शालीमार पहुंचेगी। 

    08102 समर स्पेशल दिनांक 14.06.2022 को शालीमार से 15.35 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 04.05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। 

    संरचना: दो एसी-2 टियर, एक एसी-3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह ब्रेक वान। 

    हाल्ट: मध्य रेल पर ठाणे, कल्याण, नाशिकरोड, मनमाड, चालीसगांव, पचोरा, जलगांव, भुसावल, वरनगांव (केवल 08101 के लिए), बोडवड़, मलकापुर, नांदुरा, शेगांव, अकोला, मुर्तजापुर, बडनेरा, धमनगांव, पुलगांव, वर्धा, अजनी, नागपुर। समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। 

    आरक्षण: स्पेशल ट्रेन संख्या 08101 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 15.6.2022 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।