बिजली चोरी करने वाले 301 लोगों पर कार्रवाई

    Loading

    अंमलनेर : महावितरण (Mahavitaran) द्वारा एक व दो अगस्त को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली चोरी (Electricity Theft) करने वाले 301 लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कार्रवाई (Action) की गई। महावितरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 301 मीटर से बिजली चोरी को पकड़ा और बिजली चोरी का सामान और  मीटर भी जब्त कर लिया। 

    दो दिन के अंदर जुर्माना भरने को कहा 

    महावितरण के कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार पवार के मार्गदर्शन में धरणगांव विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया। बिजली चोरी करने वाले 301 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बिजली चोरी करने वाले नागरिकों को दो दिन के भीतर जुर्माना भरने को कहा गया है। जुर्माना नहीं भरने पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। 

    बिजली चोरी न करने की अपील

    बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई करने वाली टीम में धरणगांव मंडल के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। कार्यपालक अभियंता पवार ने कहा कि अब से बिजली चोरी के मामले में प्रतिदिन कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से बिजली चोरी न करने की अपील की।