शिंदेखेडा शहर में नहीं हो रही सफाई, चारों ओर फैली हुई है गंदगी

    Loading

    शिंदेखेडा : शहर की देसाई गली (Desai Street) और हैदरअली चौक (Hyder Ali Chowk) इन इलाकों में कई दिनों से नाले (Drains) भरे पडे हैं और पानी बाहर निकल कर रास्तेां पर फैलने लगा है। स्थानिक नागरिकों ने विरोधी पक्ष से इसकी शिकायत की, इस शिकायत को देखते हुए नगरसेवक सुनील चौधरी, पूर्व प्रभारी नगर अध्यक्ष दिपक देसले, नगरसेवक किरण थोरात, अहमद शेख, निमण पठाण ने गंदगी भरे इलाकों का दौरा किया और नगरपंचायत पहुंच कर कार्यकारी अधिकारी से शिकायत करके सफाई की मांग की। 

    नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में

    मुख्य अधिकारी का कहना है कि नालों से बहना पानी की पाइप लाइन से निकलने वाला पानी है। मुख्य अधिकारी को नालों के पानी और पाइप लाइन के पानी में कोई अंतर दिखाई नहीं देता। एैसे में नागरिकों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सड़क से बहते दुर्गंधयुक्त पानी से नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ गया है और नगर पंचायत प्रशासन और सत्ता पक्ष नींद से नहीं जाग रहे हैं। 

    इन इलाकों में सभी धार्मिक स्थल है, फिर भी इस मामले में गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में नालों की सफाई नहीं की गई तो यहां की जनता ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।