crime

    Loading

    धुलिया : स्थानीय क्राइम ब्रांच पुलिस (Crime Branch Police) ने दो शानदार कार्यवाही (Proceedings) को अंजाम दिया है। शिरपुर तहसील क्षेत्र (Shirpur Tehsil Area) हिसाले से एक बदमाश से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। वही दूसरी कार्यवाही में तिरंगा चौक (Tiranga Chowk) से एक दोपहिया वाहन चोर (Two Wheeler Thief) को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर हेमंत पाटील (Inspector Hemant Patil) के पदभार संभालने के बाद से क्राइम ब्रांच पुलिस ने अपराधियों (Criminals) पर नकेल कसने का कार्य शुरू कर दिया है। जिसके चलते अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। 

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एलसीबी प्रभारी अधिकारी पाटील को गुप्त सूचना मिली कि अत्तरसिंग गुजा पावरा निवासी गोरक्षनाथ पाडा, हिसाळे, शिरपुर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने देसी कट्टा लेकर घूम रहा है। पुलिस ने संदिग्ध पावरा के आवास पर छापे मार कार्यवाही कर जिसमें एक कट्टा और तीन कारतूस जब्त किया वही आरोपी अंधरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस कांस्टेबल महेंद्र सपकाल की शिकायत पर थालनेर स्टेशन में अत्तर सिंह पवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

    दूसरी दबिश, दोपहिया वाहन चोर मिन्हाज मोहम्मद रमजान अंसारी पर डाली गई है। जिसमें एक चोरी की बाइक जब्त की गई है। इस कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक प्रविणकुमार पाटील, अपर पोलीस अधिक्षक प्रशांत बच्छा और एलसीबी के पीआई हेमंत पाटील के निर्देशन में  एपीआई प्रकाश पाटील, पीएसआई योगेश राऊत, श्रीकांत पाटील, प्रभाकर बैसाणे, संजय पाटील, मयुर पाटील, तुषार पारधी, महेंद्र सपकाळ, कैलास महाजन , पीएसआई बालासाहेब सूर्यवंशी, प्रकाश सोनार, योगेश चव्हाण, कमलेश सूर्यवंशी और राहुल गिरी की टीम ने अंसारी को शहर के तिरंगा चौक से बिना नंबर के दोपहिया वाहन से पकड़ लिया। पूछताछ में उसने शिरपुर पीपुल्स बैंक की पिछली बोली से दोपहिया वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की। उसे आजादनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।