
नंदुरबार. जिला सूचना कार्यालय के तत्वावधान में ज़िले के ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 (COVID-19) के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस पहल के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोक कला मंडली द्वारा नुक्कड़ नाटक (Street show) प्रस्तुत किया जा रहे हैं।
जन जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) का शुभारंभ शुक्रवार को तलोदा तहसील कार्यालय से शुरू किया गया है। इसी के साथ आमलाड, मोड, प्रतापपूर में भी लोक कला मंडली द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
ज़िला सूचना अधिकारी डॉ. किरण मोघे (Dr. Kiran Moghe) ने नागरिकों से आह्वान किया है कि शनिवार 19 दिसंबर 2020 को नवापुर तालुका के बस स्टैंड, विसवाड़ी, चिंचपाड़ा, देवलाफली, खंडबारा में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर नियमों का पालन करने की अपील की है।