Bribery
रिश्वतखोरी

    Loading

    पाचोरा : पाचोरा तहसील (Pachora Tehsil) के वरसाडे ग्रामपंचायत (Varsade Grampanchayat) के ग्राम सेवक (Gram Sevak) के साथ वहां की सरपंच (Sarpanch) के पति को 4 हजार रुपए की रिश्वत (Bribery) लेते हुए जलगांव एसीबी (Jalgaon ACB) ने गिरफतार कर लिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 2 बजे करीब एसीबी के फलाए हुए जाल में काशीनाथ राजधर सोनवणे (52) शिवनेरी नगर, भडगांवरोड निवासी, और महिला सरपंच के पति शिवदास भुरा राठोड (67) को 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफतार कर लिया। 

    6000 रुपए रिश्वत की मांग 

    41 वर्षीय शिकायतकर्ता ने ग्राम पंचायत वरसाडे पी.पी. रोजगार गारंटी योजना के तहत मानदेय के आधार पर रोजगार सेवक के रूप में कार्य किया है। इस काम के लिए उन्हें मानदेय मिलना था लेकिन चेक पर हस्ताक्षर करने के बदले ग्रामसेवक काशीनाथ सोनवणे ने एक महिला सरपंच के पति शिवदास राठौड़ के लिए 6000 रुपए की रिश्वत की मांग की। मंगलवार दोपहर ग्राम पंचायत वरसाडे पी.पी. कार्यालय में जाल बिछाया गया। आरोपी राठौर द्वारा शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। 

    इस कार्रवाही को पुलिस अधीक्षक सुनील कडासने, अपर पुलिस अधीक्षक एन.एस.न्याहलदे, पुलिस उपअधीक्षक सतीश डी.भामरे के मार्गदर्शन में पुलिस उपअधीक्षक शशीकांत एस.पाटील, पुलिस निरीक्षक संजोग के.बच्छाव, पुलिस निरीक्षक एन.एन.जाधव, एएसआय दिनेशसिंग पाटील, एएसआय सुरेश पाटील, हवालदार अशोक अहिरे, हवालदार सुनील पाटील, हवालदार रवींद्र घुगे, महिला हवालदार शैला धनगर, पुलिस नाईक मनोज जोशी, पुलिस नाईक जनार्दन चौधरी, नाईक सुनील शिरसाठ, कॉन्स्टेबल प्रवीण पाटील, कॉन्स्टेबल महेश सोमवंशी, कॉन्स्टेबल नासीर देशमुख, कॉन्स्टेबल ईश्वर धनगर, कॉन्स्टेबल प्रदीप पोळ ने अंजाम दिया।