रावेर के गारबर्डी बांध में फंसे दस पर्यटक

    Loading

    – काकर वाहिद 

    रावेर : रविवार की रात से जिले में जोरदार बारिश (Rain) ने फिर एक बार दस्तक दी है। दिनभर बारिश का सिलसिला चलता रहा, ऐसे में रावेर तहसील क्षेत्र के गारबर्डी बांध (Garbardi Dam) इलाके में दस पर्यटक (Tourist) तफरी करने आए थे। जो अतिवृष्टि के कारण बढ़ते जलस्तर (Water Level) की वजह से पानी में फंस गए। प्रशासन ने तत्काल राहत बचाव करने के लिए धुलिया से एसडीआरएफ टीम (SDRF Team) को मोके ए वारदात पर भेजा है।

    पर्यटकों को बचाने की कोशिश

    मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई 2022 को रावेर तहसील में पाल गाव से करीब सुखी गारबर्डी बांध में दस पर्यटक पानी में फंस गए हैं। एसी जानकारी सामने आई है, ये पर्यटक यहां पर्यटन के लिए गए थे। तभी यह घटना घटी है। स्थानीय प्रशासन पर्यटकों को बचाने की कोशिश कर रहा है। 

    एसडीआरएफ की टीम को बचाव कार्य के लिए भेजा गया

    पर्यटकों को बचाने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में तहसीलदार उषारानी देवगुने से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा हो चुका है और राहत कार्य किया जा रहा है। एसडीओ और तहसीलदार सामग्री के साथ रवाना हो गए हैं। साथ ही मंत्रालय के कंट्रोल रूम को एसडीआरएफ टीम को बचाव कार्य के लिए बुलाने की सूचना दे दी गई है।