गोवा बनावट की शराब समेत 32 लाख का माल जब्त

Loading

कोल्हापुर. गोवा बनावट की विदेशी शराब की यातायात करनेवाले कैन्टर (केए 25 सी 0701) को भुदरगड तहसील के कुर गांव की सीमा में गुरुवार की रात  9.45 बजे हिरासत में लिया गया. राज्य उत्पादन शुल्क, भुदरगड पुलिस और स्थानीय अपराध शाखा की इस संयुक्त कार्रवाई में 23 लाख 3 हजार 760 कीमत की विदेशी शराब के साथ 32 लाख 8 हजार 760 रुपयों का माल भी जब्त किया गया है. वाहन चालक हरिश केशव गौडा (29) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

राज्य उत्पादन शुल्क अधीक्षक गणेश पाटिल ने बताया कि गारगोटी मार्ग पर गोवा बनावट की विदेशी शराब की तस्करी किए जाने की जानकारी मिली. इस जानकारी के अनुसार दस्ते के अधिकारियों ने भुदरगड तहसील के कुर गांव की सीमा में कोल्हापुर-गारगोटी मार्ग पर स्थित बस स्थानक चौक पर ट्रैप लगाया. रात के करीब 9.45 बजे एक कैन्टर आता दिखाई दिया. उसको रोक कर तलाशी लिए जानेपर कैन्टर के रूफ में लगाये गए पत्रे के नीचे बनाये गए हिस्से में विविध ब्रांड के गोवा बनावट के विदेशी शराब के बक्से मिले. इसमे  रॉयल क्लासिक, मैकडॉल नंबर.1, रॉयल्स स्टैग, इंपिरीयल ब्ल्यू, ब्लेंडर प्लाईड विस्की सहित गोल्ड एंड ब्लैक रम इन ब्रांड के 750 मि.ली. की बोतलों से भरे  361 बॉक्स बरामद किए गए. बाजार भाव के अनुसार उसकी कीमत 23 लाख 3 हजार 760 है.

कार्रवाई में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तानाजी सावंत, राज्य उत्पादन शुल्क भरारी दस्ते के निरीक्षक संभाजी बरगे के नेतृत्व में दुयम निरीक्षक जगन्नाथ पाटिल, किशोर नडे और जवान सचिन काले, संदीप जानकर, सागर शिंदे, जय शिनगारे, स्थानीय अपराध शाखा के कॉन्स्टेबल अजित वाडेकर, ओंकार परब, सुनील केंबलेकर, विजय तलस्कर, अमर वासुदेव, भुदरगड पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक अमित देशमुख, दयानंद देणके शामिल थे