shinde-fadnavis
Pic: Social Media

    Loading

    नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से बगावत कर राज्य की सियासत में हलचल मचाने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का पहला शक्ति प्रदर्शन अब से कुछ देर पहले शुरू हो गया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद विधानसभा का आज पहला सत्र भी शुरू हुआ। 

    वहीं विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन आज विधानसभा का नया स्पीकर चुनने के लिए वोटिंग हुई। इस स्पीकर चुनाव में BJP गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीत गए हैं। बता दें कि, विधानसभा स्पीकर के चुनाव में जीत के लिए 145 वोट चाहिए थे। वहीँ हुल नार्वेकर को  164 वोट मिल चुके हैं जो जीत के लिए जरूरी 145 वोट से 19 ज्यादा हैं। 

    आज इसके पहले विधानसभा के भीतर भाजपा के विधायकों ने जय भवानी, जय शिवाजी और जय श्री राम के नारे लगाए हैं। इस बाबत स्पीकर चुनाव पर NCP के जयंत पाटील ने कहा था कि, “अभी चुनाव कराया जा रहा है, लेकिन इसका हम हम कब से मांग कर रहे थे। अब समझ आया कि क्यों नहीं अब तक इलेक्शन हुआ?”

    बता दें कि, महाराष्ट्र में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में BJP के सहयोग से बनी नयी सरकार आज से यहां शुरू हो रहे विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में चार जुलाई को बहुमत साबित करेगी। तय कार्यक्रम के अनुसार आज यानि रविवार को अब से कुछ ही देर में पूर्वाह्न 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए। जिसमें BJP गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीत गए हैं।