court
File

    Loading

    मुम्बई. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Goverment) ने अमरावती (Amravati), यवतमाल (Yavatmaal) और कुछ अन्य जगहों पर कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पांच जिलों में सभी अधीनस्थ अदालतों में अगले आदेश तक कामकाजी घंटे घटाने का फैसला किया है। बंबई उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार की ओर से मंगलवार को जारी नोटिस के अनुसार, प्रशासनिक न्यायाधीशों की समिति ने अमरावती, यवतमाल, बुलढाना (Buldhana), अकोला (Akola) और वाशिम (Washim) जिलों में अदालतों के कामकाजी घंटे घटाकर दिन में पांच घंटे करने का बुधवार को फैसला किया।

    इन जिलों में अदालतें दो पाली में काम करेंगी। प्रत्येक पाली में ढाई घंटे काम किया जाएगा। अदालतों में सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर एक बजे और फिर दोपहर डेढ़ बजे से शाम चार बजे तक काम किया जाएगा। नोटिस के अनुसार, यह स्थिति अगले आदेश तक जारी रहेगी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को 6,218 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 21,12,312 हो गए। अकोला संभाग में सबसे अधिक 1392 नए मामले सामने आए थे। अमरावती, यवतमाल, बुलढाना, अकोला और वाशिम जिले हाल ही में कोविड-19 के नए केन्द्र बनकर बनकर उभरे हैं।