
मुंबई: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amrita Fadnavis) को ब्लैकमेल करने और धमकी देने वाला पकड़ा गया है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने उल्हासनगर (Ulhasnagar) से एक शख्स को हिरासत में लिया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है। वहीं यह मामला अब राज्य विधानसभा तक जा पहुंचा है। विपक्ष ने इस मामले की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने विधानसभा में उनके द्वारा दायर मुकदमे की जानकारी मांगी।
मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने उल्हासनगर से एक शख्स को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपी से और पूछताछ की जा रही है।
Maharashtra | A person has been detained from Ulhasnagar by Mumbai police in a matter pertaining to blackmailing and threatening Deputy CM Devendra Fadnavis' wife Amruta Fadnavis. The detained accused is being interrogated further: Mumbai Police
— ANI (@ANI) March 16, 2023
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को एक करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश का मामला विपक्ष ने महाराष्ट्र विधानसभा में उठाया। नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने विधानसभा में उनके द्वारा दायर मुकदमे की जानकारी मांगी है।
The matter of the Rs 1 crore bribe offered to Maharashtra Dy CM Devendra Fadnavis's wife, Amruta Fadnavis raised by the opposition in the Maharashtra Assembly. Leader of the Opposition Ajit Pawar demanded information about the lawsuit filed by her in the Assembly.
— ANI (@ANI) March 16, 2023
गौरतकब है कि अमृता फडणवीस को रिश्वत देने के प्रयास, धमकी देने और उनके खिलाफ साजिश रचने के मामले में मुंबई की एक फैशन डिजाइनर और उनके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि महिला के पिता पर एक मामला दर्द है इसी को रफा दफा करने के लिए महिला ने अमृता से मदद मांगी थी। लेकिन उन्होंने इस काम से मना कर दिया तो महिला ने यह साजिश रची। फिलहाल यह मामला विधानसभा तक जा पहुंचा है। विपक्ष इसपर सवाल खड़ा कर रहा है।