
ठाणे (महाराष्ट्र).महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले के भिवंडी (Bhiwandi) शहर में स्थानीय नगर निगम की एक महिला सफाई कर्मचारी की ‘ब्लैक फंगस’ से मौत हो गई। भिवंडी में इस बीमारी से मौत का यह पहला मामला है।
भिवंडी निजामपुर नगर निगम (BNCMC) के चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. आर खरात ने मंगलवार को बताया कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं थी, लेकिन उन्हें मधुमेह और उच्च रक्तचाप की शिकायत थी।
उन्होंने बताया कि 44 वर्षीय महिला में हाल ही में ‘ब्लैक फंगस’ के लक्षण दिखने शुरू हुए थे। उन्हें पहले ठाणे के नगर निगम अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए मुंबई के जेजे अस्पातल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी, जिस कारण उन्हें सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां मंगलवार तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया।