death
Representative Image

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District) में अंबरनाथ के पास एक गांव के 50 वर्षीय किसान की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। दो लोगों के बीच चल रहे झगड़े को शांत करने गए किसान पर कथित तौर पर हमला किया गया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

    पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि किसान के साथ मारपीट करने वाला आरोपी अभिमन्यु महादु भाग्यवंत (50) झगड़े में शामिल व्यक्तियों में से एक है। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह किसान कथोड भाग्यवंत की मौत के बाद अभिमन्यु के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। 

    हिल लाइन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया ‘‘23 मई को किसान ने दो लोगों जिनमें अभिमन्यु शामिल था, के बीच झगड़े को शांत करवाने की कोशिश की थी लेकिन अभिमन्यु ऐसा करने पर नाराज हो गया और उसने किसान पर डंडे से हमला किया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गये।” 

    अधिकारी ने बताया पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 27 मई की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। (एजेंसी)