Court rejects bail plea of Girish Chaudhary, son-in-law of NCP leader Eknath Khadse
File Photo

    Loading

     मुंबई: मुंबई पुलिस ने अवैध फोन टैपिंग मामले (Illegal Phone Tapping Case) में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) के विरुद्ध दर्ज मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खड़से (Eknath Khadse) से बयान दर्ज कराने के लिए बृहस्पतिवार यानी आज उपस्थित होने को कहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

    वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजीव जैन की शिकायत पर कानून की कई धाराओं में शुक्ला के विरुद्ध कोलाबा पुलिस थाने में मार्च में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जैन का आरोप था कि शुक्ला ने खड़से, भाजपा के एक पूर्व नेता और शिवसेना के सांसद संजय राउत के फोन नंबर को सर्विलांस पर रखा। 

    अधिकारी ने कहा, “खड़से को आज (गुरुवार) दक्षिण मुंबई के कोलाबा पुलिस थाने में उपस्थित रहने को कहा गया है।” उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने खड़से को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है।  (एजेंसी)