RAILWAY train
File Photo

    Loading

    मुंबई: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए मध्य रेलवे (Central Railway) पहले से ही 636 समर स्पेशल ट्रेनें (Summer Special Trains) चला रहा है। अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई (Mumbai) और गोरखपुर (Gorakhpur) के बीच 4 औऱ अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेनें (Additional Summer Special Trains) चलाने का निर्णय लिया है। 

    01059 स्पेशल 22 और 29 मई को एलटीटी से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 01060 स्पेशल 23 और 30 मई को गोरखपुर से 1 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.15 बजे एलटीटी पहुंचेगी। बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों एवं www.irctc.co.in पर शुरू है। समय और ठहराव के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस एप डाउनलोड करें।

    मुंबई-थिविम समर स्पेशल ट्रेनों का विस्तार

    उधर, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेलवे एलटीटी और थिविम के बीच समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का विस्तार करेगा। 01045 एलटीटी-थिविम समर स्पेशल 26, 28, 30 मई, 1 और 3 जून तक चलेगी। 01046 थिविम-एलटीटी समर स्पेशल 27, 29, 31 मई, 2 और 4 जून तक चलेगी। 01045 और 01046 की विस्तारित सेवाओं के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर 22 मई को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और www.irctc.co.in पर शुरू होगी। स्पेशल ट्रेन के ठहराव और समय की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस एप डाउनलोड करें।