चल पड़ी मेन लाइन पर एसी लोकल

Loading

मुंबई. मध्य रेलवे के में लाइन पर गुरुवार की सुबह से एसी की लोकल (AC local)  सेवा शुरू हो गई. ट्रेन सेवा शुरू कर दी. मध्य रेलवे ने मुख्य लाइन पर परंपरागत ट्रेन सेवा की जगह पहली बार 10 एसी लोकल ट्रेनों की सेवा शुरू की है. कुर्ला से सीएसटी के लिए पहली AC लोकल ट्रेन सुबह 5:42 बजे रवाना की गई, जबकि अंतिम एसी लोकल रात 11 बजकर 25 मिनट पर सीएसएमटी से कुर्ला के लिए खुली.

हालांकि, महामारी के कारण यात्री न के बराबर दिखाई दिए. कल्याण से सीएसएटी के बीच कुल 10 AC लोकल ट्रेनों को शुरू किया गया है जो मुख्य रूप से CST से कल्याण के बीच चली.  मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता ने शिवाजी सुतार ने बताया कि रात 8.15 तक कुल 120 यात्रियों ने इन एसी ट्रेनों के माध्यम से सफर किया जिससे 7695 रूपये की आमदनी हुई. हालाँकि उन्होंने जताई कि आने वाले दिनों में अच्छा प्रतिसाद मिलेगा. एसी लोकल ट्रेन सेवा सोमवार से शुरू होगी और शनिवार तक चलेंगी और ट्रेनें हर स्टेशन पर रुकेंगी. रेल मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार द्वारा अनुमति प्राप्त यात्री ही इससे यात्रा कर पाएंगे.