Bribe, Maharashtra
महाराष्ट्र में रिश्वत

Loading

पालघर: महाराष्ट्र (Maharashtra News) के पालघर (Palghar News) जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने भूमि अभिलेख कार्यालय (Land Records Office) के उप अधीक्षक और लेखाकार को 30,000 रुपये की रिश्वत (Bribery) लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को उसके रिश्तेदार के स्वामित्व वाली जमीन के लिए भूमि का माप रिकॉर्ड और संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए आरोपियों ने रिश्वत मांगी थी।

अधिकारी ने बताया, पीड़ित व्यक्ति ने एसीबी से इस मामले की शिकायत की और सोमवार को जाल बिछाकर उप अधीक्षक और लेखाकार को डहाणू स्थित उनके कार्यालय में रिश्वत के रूप में क्रमशः 25,000 रुपये और 5,000 रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

(एजेंसी)