Dolphin dead body found on beach for second time in a week

    Loading

    वसई. वसई (प.) क्षेत्र के राजोडी समुद्र तट (Rajodi Beach) पर सप्ताह में दूसरी बार लगभग 6 फिट लंबी मृत अवस्था में एक डॉल्फिन (Dolphin) का शव  शनिवार की शाम को  मिला है। इसके पूर्व बीते रविवार को इसी समुद्र तट पर लगभग 7 फुट लंबी और 250 किलो वजन की मृत अवस्था में डॉल्फिन मिली थी, जबकि पिछले वर्ष वसई (Vasai) के कलंब समुद्र तट पर भी ग्रामीणों को ऐसी ही अवस्था में डॉल्फिन का शव मिली थी। जिसकी लंबाई भी 6 फिट थी।  

    स्थानीय नागरिक सम्भावना व्यक्त कर रहे हैं कि हो सकता है, डॉल्फिन किसी बड़े जहाज से टकरा गई हो, लाइफगार्ड और अग्निशामकों ने मछली को किनारे पर लाकर दफन कर दिया होगा। 

    समुद्रीय प्रदूषण भी हो सकता है कारण 

    ग्रामीणों और मछुआरों का कहना है कि समुद्र का प्रदूषण, तेल कंपनियों के सर्वेक्षण, समुद्र में बारूदी सुरंग विस्फोट और ओएनजीसी के भूकंपीय सर्वेक्षण के परिणाम स्वरूप यहां मृत अवस्था मे डॉल्फिन मिल रहे हैं। जो बेहद गंभीर और विचार करने योग्य बात है।