fire
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    मुंबई: मुंबई (Mumbai) के कांदिवली (Kandivali) पश्चिम में सोमवार को एक इमारत (Building) में आग (Fire In Mumbai Building) लग गई। कुछ लोग इमारत की छत पर फंस गए जिसके बाद उनको रेस्क्यू किया गया। बताया जा रहा है कि, इमारत में आग लगने के बाद फैले धुएं से कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मौके पर दमकल विभाग और पुलिस पहुंची जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। 

    सूत्रों के मुताबिक, इस घटना से अब तक कम से कम 40 लोगों से ज़्यादा को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। सूत्रों ने बताया कि इमारत के मीटर बॉक्स में आग लगने से बिल्डिंग में तेज़ी से धुआं फ़ैल गया जिससे लोगों को सफोकेशन होने लगा। जिससे बचने के लिए कई लोग बिल्डिंग की छत पर जा पहुंचे तो कई लोग बिल्डिंग से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। 

    दम घुटने की शिकायत के बाद पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से तीन को बीडीबीए नगर सामान्य अस्पताल भेजा गया है जबकि अन्य दो को भास्कर अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि, फिलहाल सभी की हालत स्थिर है।