cm shinde

Loading

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने कहा है कि हमारी सरकार मराठा समाज को आरक्षण (Maratha Reservation) दिलाने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरी ईमानदार से प्रयास किए जाएंगे और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में यह अदालती लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जाएगी। सीएम एकनाथ शिंदे  गुरुवार को विधान परिषद में मराठा आरक्षण पर ध्यानाकर्षण सूचना के तहत कांग्रेस सदस्य भाई जगताप (Bhai Jagtap) ने इस मुद्दे को उठाया।

 उन्होंने कहा कि जहां भी जरूरत होगी, केंद्र सरकार की मदद ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानमंडल के बजट सत्र के बाद वकीलों और सभी संबंधितों की टास्क फोर्स की बैठक दिल्ली में आयोजित की जाएगी। शिंदे ने कहा कि वे भी इस बैठक में शामिल होंगे। 

मुख्यमंत्री ने अपने जवाब में यह भी जानकारी दी कि कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटिल की अध्यक्षता में मराठा आरक्षण उपसमिति भी अपना काम अच्छे तरीके से कर रही हैं। सीएम एकनाथ शिंदे ने विश्वास दिलाया कि हम सुप्रीम कोर्ट में मराठा आरक्षण को हासिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।