मुंबई-वाराणसी के बीच होली स्पेशल, कोंकण के लिए ज्यादा ट्रेनें

Loading

मुंबई: होली (Holi) यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे एलटीटी (LTT) और वाराणसी (Varanasi) और एलटीटी-मंगलुरु जंक्शन (LTT-Mangaluru Junction) के बीच अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Trains) चलाएगा। मध्य रेलवे (Central Railway) पहले ही 105 होली स्पेशल चलाने की घोषणा कर चुका है। इस साल होली स्पेशल की संख्या 131 होगी। 01467 विशेष एलटीटी से 4 मार्च को 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 4.05 बजे बनारस पहुंचेगी। 01468 सुपरफास्ट स्पेशल 5 मार्च को बनारस से शाम 6.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 8.50 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

01187 स्पेशल एलटीटी से 2 एवं 9 मार्च को रात 10.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10 बजे करमली पहुंचेगी। 01188 स्पेशल करमली से 3 एवं 10 मार्च को 4.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 3.45 बजे एलटीटी पहुंचेगी। 01165 एसी स्पेशल एलटीटी से 7 मार्च को रात 10.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 5.20 बजे मंगलुरु जंक्शन पहुंचेगी। 01166 एसी स्पेशल मंगलुरु जंक्शन से 8 मार्च को शाम 6.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.45 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

रोहा-चिपलून अनारक्षित मेमू

01597 मेमू 4 से 12 मार्च (9 सेवाएं) तक रोहा से प्रतिदिन 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 1.20 बजे चिपलून पहुंचेगी। 01598 मेमू चिपलून से 4 से 12 मार्च (9 सेवाएं) तक प्रतिदिन 1.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 4.10 बजे रोहा पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन सं. 01467, 01165/01166 और 01187/01188 के लिए बुकिंग पहले से ही सभी आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू हैं। विशेष ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए  www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस एप डाउनलोड करें।