Re-Polling in Arunachal Pradesh
File Photo

    Loading

    मुंबई: महाविकास आघाड़ी और बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर मंगलवार को मतदान होगा। कोल्हापुर शहर उत्तर से कांग्रेस के विधायक रहे चंद्रकांत जाधव की मृत्यु के बाद इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के टिकट पर लड़ रही महाविकास आघाड़ी की उम्मीदवार जयश्री जाधव और बीजेपी के सत्यजीत कदम के बीच है। 

    यह उपचुनाव जीतने के लिए महाविकास आघाडी और बीजेपी नेताओं ने प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगाया है। अब गेंद कोल्हापुर उत्तर के मतदाताओं के पाले में है, जहां मंगलवार को मतदान के माध्यम से उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

    16 अप्रैल को होगी मतगणना

    मतगणना 16 अप्रैल को होगी। चर्चा है कि इस विधानसभा उपचुनाव के परिणाम महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी और बीजेपी का राजनीतिक भविष्य तय कर सकते हैं। महाविकास आघाड़ी भी अपनी प्रतिष्ठा बचाने इस चुनाव को ज्यादा से ज्यादा वोटों के मार्जिन से जीतना चाहेगी, ताकि बीजेपी के राजनीतिक हमले को कमजोर कर सके, उधर बीजेपी यह उपचुनाव जीत कर ऑपरेशन लोटस को धार देना चाहती है।