File Pic
File Pic

    Loading

    मुंबई: 12107/12108 लखनऊ एलटीटी त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Lucknow LTT Tri-Weekly Superfast Express) अब सीतापुर जं. (Sitapur Jn.) तक चलेगी। एलटीटी-सीतापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (LTT-Sitapur Superfast Express) की यात्रा शुरुआत 8 जनवरी से एलटीटी (LTT) से 4.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 5.40 बजे सीतापुर (Sitapur) पहुंचेगी।12108 सीतापुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस यात्रा की शुरुआत 9 जनवरी को सीतापुर से 8.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 9.50 बजे एलटीटी पहुंचेगी। 

    विस्तार के बाद ट्रेन लखनऊ (एनई) स्टेशन को बायपास करेगी, इसके बजाय ऐशबाग में रुकेगी। ट्रेन लखनऊ (एनई) के मौजूदा समय के अनुसार ऐशबाग पहुंचेगी और प्रस्थान करेगी। ट्रेन ऐशबाग और सीतापुर जंक्शन के बीच मोहिबुल्लापुर और सिधौली स्टेशनों पर रुकेगी।

    बांद्रा-अजमेर के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 

    यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस और अजमेर के बीच विशेष किराए पर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार, 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 9.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 10, 17, 24 और 31 जनवरी को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को अजमेर से 6.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 4.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 9, 16, 23 और 30 जनवरी को चलेगी।  09622 की बुकिंग 8 जनवरी   से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव और संरचना की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।