Metro 2A and 7 trial run in the last week of May

    Loading

    मुंबई. एमएमआरडीए (MMRDA) ने मेट्रो लाइन 2 ए (Metro Line 2A) (दहिसर से डीएन नगर) और मेट्रो लाइन 7 (दहिसर पूर्व से अंधेरी पूर्व) को इसी साल दिसंबर तक नागरिकों के लिए खोले जाने की तैयारी की है । फरवरी 2022 में बीएमसी चुनाव (‍BMC Election) को देखते हुए शिवसेना (Shiv Sena) के नेतृत्व वाली सरकार ने पश्चिमी उपनगरवासियों को मेट्रो (Metro) का तोहफा देने का लक्ष्य बनाया है। इसे देखते हुए उक्त दोनों मेट्रो का काम फ़ास्टट्रैक पर चल रहा है। 

    बताया गया कि पहले चरण में वाणिज्यिक परिचालन दिसंबर 2021  से शुरू होने की उम्मीद है। पहले अक्टूबर 2021 में इसे आम जनता के लिए शुरू किए जाने का लक्ष्य था। रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) अक्टूबर में लाइन 7 का निरीक्षण शुरू करेंगे। कर्षण नियंत्रण और प्रबंधन प्रणाली (टीसीएमएस)  के साथ तेज गति से परीक्षण रन शुरू है।

    चुनाव के पहले मेट्रो चलाने की तैयारी

    फरवरी 2022 में होने वाले बीएमसी चुनावों के पहले मेट्रो यलो लाइन 2 ए एवं रेड लाइन 7 के दो मार्ग को  खोलने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। मेट्रो के काम  को लेकर आदित्य ठाकरे हर सप्ताह  एमएमआरडीए अधिकारियों के साथ रिव्यू  ले रहे हैं। मेट्रो व अन्य इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के साथ शहर के विकास का ब्लूप्रिंट लेकर आदित्य ठाकरे बीएमसी चुनाव में उतरना चाहते हैं।

    10 मेट्रो रेक के साथ संचालन

    एमएमआरडीए 10 ट्रेनों के साथ दोनों कॉरिडोर  पर वाणिज्यिक परिचालन शुरू करेगा, जिनमें से दो आ चुकी हैं। मेट्रो 2ए 17।5 किमी लंबी है और मेट्रो 7 18।6 किमी लंबी है। एमएमआरडीए के अनुसार  दोनों लाइनों के लिए लगभग 85 % सिविल कार्य पूरे हो चुके हैं। स्टेशनों को तैयार किए जाने का कार्य शुरू है।  दोनों मेट्रो लाइनों के कुल दस रेक चालू किए जाएंगे। 6 कोच वाली ट्रेन चालक रहित मेट्रो के रूप में भी काम कर सकती है।

    मेट्रो -7 के स्टेशन

    दहिसर (पूर्व),श्रीनाथ नगर (ओवरीपाडा), बोरीवली ओंकारेश्वर (नेशनल पार्क), मागाठाणे बस आगार (बोरिवली),ठाकूर कॉम्प्लेक्स,महिंद्रा आणि महिंद्रा ,बाणडोंगरी ,कुरार विलेज,विट्ट भट्टी जंक्शन (दिंडोशी), आरे रोड जंक्शन,वी नगर (आरे दूध कॉलनी) ,हब मॉल (गोरेगांव  पूर्व),महानंदा ,जेवीएलआर जंक्शन,शंकरवाडी और अंधेरी (पूर्व)

    मेट्रो 2- ए के स्टेशन

     दहिसर, आनंद नगर, ऋषि  शंकुल, आईसी कॉलोनी, एक्सर, बोरीवली पश्चिम (डॉन बोस्को), शिंपोली, महावीर नगर, (दहाणुकर वाडी) कामराज नगर, चारकोप, मलाड पश्चिम , कस्तुरी पार्क, बांगुर नगर, गोरेगांव  पश्चिम ,ओशिवरा (आदर्श नगर), शास्त्री नगर और अंधेरी पूर्व (डीएन नगर)