
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुंबई (Mumbai) के उपनगरीय क्षेत्र कांदिवली स्थित एक मंदिर में रविवार तड़के आग (Fire) लग गई जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना कांदिवली (पश्चिम) के बंदर पखाडी रोड स्थित साईबाबा मंदिर (Sai Mandir) में हुई।
Maharashtra: Two persons died and another sustained serious burn injuries in an incident of fire at a temple in Charkop area of Mumbai last night, says Mumbai Fire Brigade pic.twitter.com/FafydURWMi
— ANI (@ANI) December 27, 2020
दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, “मंदिर में शॉट सर्किट की वजह से तड़के करीब सवा चार बजे आग लग गई। सूचना मिलने पर, दमकल की कुछ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सुबह चार बजकर 40 मिनट तक आग को बुझा दिया गया। यह मामूली (स्तर) की आग थी।” उन्होंने कहा, ” आग से तीन व्यक्ति झुलस गए। उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य को सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है लेकिन उसकी हालत नाजुक है।”