(Photo Credits-ANI Twitter)
(Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना (Maharashtra Corona Updates) के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही मुंबई (Mumbai School Reopen) में भी अब मामले कम हो गए हैं। इन सब के बीच मुंबई में आज से पूरी क्षमता के साथ स्कूलों को खोल दिया गया है। हालांकि इस दौरान कोरोना नियमों का खास ध्यान रखना पड़ेगा। 

    ज्ञात हो कि मुंबई में पूरी क्षमता के साथ स्कूलों को खोलने के बाद समाचार एजेंसी एएनआई ने मुंबई के वडाला स्थित आंध्र एजुकेशन सोसाइटी के बच्चों की तस्वीरें साझा की है। छात्रों के यहां पहुंचने के बाद उनका टेंपरेचर चेक किया गया है। स्कूल आने वाले छात्रों को कोरोना के कुछ नियमों का पालन करना होगा। 

    गौर हो कि सूबे में कोरोना मामलों के कम होने के बाद राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद बीएमसी ने सभी स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने का ऐलान किया था। बीएमसी कमिश्नर ने सर्कुलर जारी कर 2 मार्च, 2022 से मुंबई में प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों, जूनियर कॉलेजों को खोलने की हरी झंडी दी थी।