
विरार. वसई-विरार मनपा क्षेत्र में बगैर मास्क घूमने व सार्वजनिक स्थानों पर थूंंकने वाले नागरिकों को 100 रुपए का आर्थिक दंड भरना पड़ेगा. इसके लिए आयुक्त गंगाधरण डी ने अपने सभी प्रभारी सहायक आयुक्तों को कार्रवाई का आदेश दिया है. बता दें कि वसई- विरार मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.
रोकथाम के लिए तमाम उपाय योजना मनपा प्रशासन द्वारा चलाई जा रही है. इसी क्रम में महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ अभियान अंतर्गत मनपा क्षेत्र में मास्क न लगाने वाले व सार्वजनिक स्थानों पर थूंंकने वाले नागरिकों पर 100 रुपए का आर्थिक दंड लगाने का निर्णय लिया गया है. इस बाबत आयुक्त गंगधरण डी ने सभी प्रभारी आयुक्तों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.