
मुंबई: मुंबई (Mumbai) में रोज मिल रहे कोरोना मरीजों (Corona Patient) की संख्या अब 300 के करीब पहुंच गई है। बुधवार को मुंबई में 295 नए मरीज (New Patient) मिले। इससे पहले 30 से भी नीचे आई मरीजों (Patients) की संख्या मुंबई में प्रतिबंधों के हटने के बाद धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार बढ़ रही है।
बीएमसी के अनुसार, बुधवार को मुंबई में 9,100 लोगों की जांच की गई थी जिसमें से 295 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इन मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए।
283 मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं
बीएमसी के अनुसार बुधवार को मिले मरीजों में 283 में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए। 12 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें से एक को ऑक्सीजन की जरुरत पड़ी। मुंबई में वर्तमान में 63 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। 4 मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मुंबई में कुल 1,531 सक्रिय मरीज हैं। बुधवार को 14 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।
#CoronavirusUpdates
25th May, 6:00pmPositive Pts. (24 hrs) – 295
Discharged Pts. (24 hrs) – 194Total Recovered Pts. – 10,42,474
Overall Recovery Rate – 98%
Total Active Pts. – 1531
Doubling Rate – 3973 Days
Growth Rate (18th May- 24th May)- 0.017%#NaToCorona
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) May 25, 2022
मुंबई में मरीजों की संख्या
- कुल मरीज 10,63, 371
- कुल ठीक हुए मरीज 10,42,474
- कुल सक्रिय मरीज 1,571
- कुल मृत मरीज 19,566
- कुल जांच 170, 88, 341