corona
File Pic

Loading

नागपुर. जिले में हर दिन कोरोना के मरीज मिल रहे हैं लेकिन अब तक सभी मरीजों में लक्षण सामान्य ही पाये गये. विविध बीमारियों से ग्रस्त वृद्धों सहित किसी भी मरीज को भर्ती करने की नौबत नहीं आई और न ही ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी. अब तक कोरोना के 101 मरीज मिल चुके हैं.

एम्स की प्रयोगशाला में जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान कोरोना के नये वेरिएंट जेएन 1.1 का एक मरीज मिला. इस मरीज में भी जेएन 1 जैसे ही लक्षण पाये गये. गंभीर अवस्था नहीं होने से डॉक्टरों ने उसका इलाज भी सामान्य तरीके से ही किया. अब तक जिले में जितने भी मरीज मिले हैं, उनमें वायरल इन्फेक्शन के समान ही लक्षण मिले. कुछ मरीज तो 3-5 दिन के बीच ठीक भी हो गये. मरीजों को गंभीर अवस्था में भर्ती करने की नौबत भी नहीं आई.

इस बीच जिले में 24 घंटे के भीतर 3 नये मरीज मिले. इनमें सिटी में 2 और ग्रामीण में 1 मरीज का समावेश है. अब तक सिटी में कुल 79 और ग्रामीण में 22 सहित 101 मरीज हो गये हैं. वहीं अब तक 49 सिटी और 10 सहित कुल 59 मरीज कोरोना मुक्त भी हो गये हैं. नये वेरिएंट के सामने आने के बाद से जिले में कुल 3610 नमूनों की जांच की गई.