11.78 करोड़ की फिर चोट, जाली ITC से किया कमाल

Loading

नागपुर. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में जाली इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का खेल बड़े पैमाने पर जारी है. जाली कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये का चूना लगाना आम हो चुका है. कभी कोई कंपनी 8 करोड़ तो कभी 11 करोड़ का चूना लगा रही है और रफूचक्कर हो जा रही है. इस बार श्री इंटरप्राइजेज (मकवाना विसलभाई हिम्मतभाई) ने 11.78 करोड़ रुपये का चूना लगाया है.

जानकारी के अनुसार जीएसटी नागपुर और मुंबई टीम को पता चला कि उक्त कंपनी फेक आईटीसी जारी कर रही है. एआई और प्राथमिक जांच के बाद कंपनी के कार्यालय में टीम पहुंचती है लेकिन पता चलता है कि यहां पर कोई कंपनी है ही नहीं. जो भी कागजात दिए गए थे, सभी जाली थे.

जाली कागजातों के आधार पर जीएसटी का नंबर लिया गया और फिर फ्राड कर संचालक रफूचक्कर हो गए. इस बार भी नागपुर-1 आयुक्तालय में यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. अब तक इस कंपनी से कुछ भी वसूल नहीं हो पाया है. जांच की जा रही है, रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है और खोजबीन जारी है.