Fraud
Pic: Social Media

    Loading

    नागपुर. मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात आरोपी ने एक व्यक्ति के खाते से 2.98 लाख रुपये उड़ा लिए. यह घटना वाड़ी थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस ने त्रिशरण चौक, आंबेडकरनगर निवासी ज्ञानेश्वर मारोतराव कांबले (57) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.

    ज्ञानेश्वर ने 30 जनवरी को अपनी बेटी निकिता को एटीएम कार्ड देकर बैंक खाते से पैसे निकालने को कहा था. निकिता पैसे निकालने के लिए काटोल रोड पर स्थित एटीएम में गई. वहां पैसे निकालने में दिक्कत हो रही थी. पास खड़े 35 से 40 उम्र के आरोपी ने मदद करने के बहाने एटीएम का पिन नंबर हासिल कर लिया. उसे दूसरा एटीएम कार्ड थमाकर चला गया.

    इसके बाद आरोपी ने समय-समय पर कार्ड का इस्तेमाल कर ज्ञानेश्वर के खाते से 2.98 लाख रुपये निकाल लिए. खाते से पैसे निकाले जाने के मैसेज देखने के बाद ज्ञानेश्वर को धोखाधड़ी का पता चला. उन्होंने बैंक और पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.