KNIFE
Representative Image (File Photo)

    नागपुर. महल परिसर में सवारी को चाकू की नोक पर लूटने का प्रयास करने वाले ऑटो चालक और उसके साथी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में आजमशाह चौक निवासी नवाब शहा उर्फ काल्या रही शहा (30) और आजाद कॉलोनी, बड़ा ताजबाग निवासी फिरोज खान बबलू खान (35) का समावेश है.

    ओल्ड बगड़गंज निवासी भाविक श्रीकांत गवारे (40) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. भाविक वड़धामना की एक होटल में काम करते हैं. बुधवार की रात काम निपटाकर घर लौट रहे थे. कॉटन मार्केट से फिरोज के ऑटो क्र. एमएच 49-ई.1719 पर सवार हुए. झंडा चौक की ओर जाते समय फिरोज ने ऑटो की स्पीड कम कर दी. इसी दौरान नवाब ने चाकू निकाल कर भाविक से पैसे निकालने को कहा.

    फिरोज ने भी जो कुछ है निकालकर देने को कहा. ऑटो की स्पीड धीमी होने के कारण भाविक ऑटो से उतरकर भाग निकले. कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत भाविक को साथ लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. गंगाबाई घाट के पास पुलिस ने ऑटो सहित दोनों आरोपियों को दबोच लिया. उनसे चाकू भी जब्त किया गया.