महिला के खाते से 3.84 लाख उड़ाए

Loading

नागपुर. अकाउंट ब्लॉक होने की झूठी जानकारी देकर साइबर ठग ने एक महिला के खाते से 3.84 लाख रुपये उड़ा लिए. साइबर पुलिस स्टेशन ने इंगोलेनगर, सोनेगांव निवासी नंदा सुरेशराव मेश्राम (60) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. विगत 15 मार्च की रात नंदा के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा. जिसमें केवाईसी नहीं होने के कारण उनका एसबीआई खाते से व्यवहार ब्लॉक होने की जानकारी दी गई थी.

आरोपी ने उनके फोन पर 1 लिंक भी भेजी जिसमें केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए खाते की जानकारी डालने को कहा था. नंदा ने खाते की जानकारी और ओटीपी नंबर डाल दिया. उनके खाते से 3.84 लाख रुपये डेबिट हो गए. बैंक से पैसे निकाले जाने का मैसेज मिलने पर धोखाधड़ी का पता चला और साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत की. पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.