train
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. अग्निवीर योजना के खिलाफ आंदोलन और विभिन्न रेल सेक्शनों में जारी सुधार कार्यों के चलते मंगलवार को भी नागपुर आने वाली 5 ट्रेनें रद्द रहीं. वहीं कई ट्रेनों के लेटलतीफी जारी रही.

    रद्द रहीं गाड़ियों में ट्रेन 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस, 12670 छपरा-चेन्नई गंगाकावेरी एक्सप्रेस, ट्रेन 06509 बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस, ट्रेन 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस और ट्रेन 12295 बेंगलुरु-दानापुर सघंमित्रा एक्सप्रेस शामिल रही. जबकि ट्रेन 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस को नागपुर में ही समाप्त किया गया और ट्रेन 12106 विदर्भ एक्सप्रेस को नागपुर से ही रवाना किया गया.

    वहीं ट्रेन 20821 पुणे-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 11.29 एक्सप्रेस, ट्रेन 05120 भुवनेश्वर-चेन्नई एक्सप्रेस 4.22 घंटे, ट्रेन 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 2.50 घंटे, ट्रेन 22648 कोचेवेली-कोरबा एक्सप्रेस 2.18 घंटे और ट्रेन 12276 दानापुर-बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस 2.21 घंटे, ट्रेन 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 1.50 घंटे की देरी से चली.