tiranga
File Photo

    • देशभक्ति के साथ कृतज्ञता की भावना को बढ़ाना उद्देश्य  

    नागपुर. भारतीय स्वतंत्रता की अमृत महोत्सव वर्षगांठ 15 अगस्त को समाप्त हो रही है. इस पृष्ठभूमि में 11 से 17 अगस्त यानी 7 दिन पूरे नागपुर जिले में हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा का विशेष अभियान चलाने का निर्देश पालक मंत्री नितिन राऊत ने जिलाधिकारी आर विमला को दिया है. इस अभियान को हर भारतीय के मन में स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति रखने, देश के लिए बलिदान देने वालों को याद करने और देशभक्ति के साथ कृतज्ञता की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से लागू किया जाना चाहिए. यह बात राऊत ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है.

    जनभागीदारी जरूरी 

    उन्होंने कहा कि इस नवोन्मेषी पहल को पूरे जिले में सफल बनाने के लिए और हर इच्छुक नागरिक की भागीदारी पाने के लिए जल्द ही एक अलग एप विकसित किया जाना चाहिए ताकि हर कोई इसमें अपना नाम दर्ज करा सके. इस अभियान की सफलता के लिए जिले के सभी सरकारी, अर्धशासकीय, निजी प्रतिष्ठान, सहकारी समितियां, शैक्षणिक संस्थान स्वेच्छा से अपने भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं और नागरिकों को स्वेच्छा से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहिए. साथ ही स्थानीय स्वशासी निकाय, पुलिस व्यवस्था, स्कूल और कॉलेज, परिवहन, स्वास्थ्य केंद्र, उचित मूल्य अनाज की दूकानें, सहकारी समितियां और अन्य संस्थाएं इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.