Crime
फाइल फोटो

Loading

नागपुर. कोराड़ी के महादुला परिसर में पतंग पकड़ने के प्रयास में नहर में गिरे 7 वर्षीय बालक का शव नहीं मिला. गुरुवार को भी दिनभर खोज अभियान चलता रहा लेकिन प्रशासन को सफलता नहीं मिली. महादुला वार्ड क्र. 4 निवासी दयाशंकर अवधेश प्रजापति (8) और उसका बड़ा भाई कैलाश प्रजापति (12) बुधवार की दोपहर महादुला के तुकड़ोजी पुतला के समीप पतंग उड़ा रहे थे.

इसी दौरान एक पतंग नहर की तरफ गिरी. दयाशंकर पतंग पकड़ने के लिए नहर में कूद गया और तेज बहाव में बहने लगा. कैलाश भी उसके पीछे पानी में कूदा लेकिन परिसर में मौजूद नागरिकों ने उसे बचा लिया. दयाशंकर बहाव में दूर निकल गया. बुधवार को अंधेरा होने तक गोताखोर जगदीश खरे और सुरादेवी के अनिल ने उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चला.

इसीलिए खोज अभियान रोक दिया गया. गुरुवार को भी सुबह से ही पुलिस ने गोताखोरों के साथ तलाश शुरू की. लगभग 3 किलोमीटर तक नहर की जांच की गई लेकिन दयाशंकर नहीं मिला. पुलिस भी नहर के आस-पास के परिसर में घूमती रही. इस घटना से बच्चे के परिजन गहरे सदमे में हैं.