Rape Case
File Photo

Loading

खापा. खापा शहर में नाबालिग किशोरी का अश्लील फोटो दिखाकर उसका मानसिक शोषण तथा दुष्कर्म के मामले में अब तक कुल 12 में से 9 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में वेदांत विलास आवते, खापा, गोलू रमेश लिखार, खापा, लीलाधर चौरागड़े, खैरी, सुशील क्रिष्णा धार्मिक, खापा, निखिल धांदे, खापा, प्रणय सुनील डेकाटे, खापा एवं 3 अन्य आरोपी है. फरार 3 आरोपियों की तलाश जारी है.

12 लोगों द्वारा मिलकर खापा की एक नाबालिग किशोरी को उसका अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने की घटना मंगलवार को सामने आयी थी. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस द्वारा नागपुर स्थित स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट द्वारा आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया.

इस घटना को लेकर शहर में आरोपियों के खिलाफ आक्रोश का माहौल है. जनता के गुस्से तथा स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सावनेर के उप विभागीय पुलिस अधिकारी अजय चंदनखेड़े ने मामले की जांच अपने हाथों में ली और महिला सहायक पुलिस निरीक्षक मंगल मोकाशे द्वारा पीड़िता का बयान दर्ज किया गया. फरार आरोपियों की तलाश में खापा पुलिस तथा स्थानीय अपराध शाखा की टीम जुटी हुई है. इस मामले में आगे की कार्रवाई सावनेर के उप विभागीय पुलिस अधिकारी अजय चंदनखेड़े के नेतृत्व में सावनेर के पीआई रवींद्र मानकर कर रहे हैं.