TRAIN
File Photo

    Loading

    नागपुर. रेल प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर 9 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. ये सभी ट्रेनें दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे नागपुर मण्डल से गुजरती हैं. गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेल्लि एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जा रहा है. यह सुविधा कोरबा से 6, 10 तथा 13 अगस्त को उपलब्ध रहेगी.

    इसके अलावा गाड़ी संख्या 18239/18240 शिवनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है. यह सुविधा कोरबा से 5 से 31 अगस्त तक तथा इतवारी से 6 अगस्त से 1 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी.

    इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12856/12855 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा 6 अगस्त से 1 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी. गाड़ी संख्या 20843/20844 बिलासपुर- भगत की कोठी में भी अतिरिक्त एसी-थर्ड कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

    यह सुविधा बिलासपुर से 15 अगस्त से 30 अगस्त तथा भगत की कोठी से 18 अगस्त से 2 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी. इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर में एक अतिरिक्त एसी-थर्ड कोच अस्थायी रूप से उपलब्ध कराया जाएगा. यह सुविधा बिलासपुर से 18 से 27 अगस्त तथा बीकानेर से 21 से 30 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी.