fraud
Representative Image

नागपुर. फर्जी दस्तावेजों के जरिए खेत की जमीन हड़पने का प्रयास करने वाले हिंगनघाट निवारी राहुल लेखराज मोटवानी और उसके साथियों के खिलाफ सदर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. चांडक लेआउट, छत्रपतिनगर निवासी राजेश राजाराम उमाटे (40) की समुद्रपुर के दहेगांव में खेत जमीन थी.

दोनों भाइयों ने किसी से भी जमीन का व्यवहार नहीं किया था, लेकिन अचानक 2019 में उन्हें नोटिस मिला, जिसमें राहुल मोटवानी के साथ 40 लाख रुपये में जमीन का सौदा होने की बात लिखी थी.

इसी तरह 2 और नोटिस भेजे गए. करारनामे पर राजेश और उनके भाई के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे. उन्होंने कोर्ट में केस दायर किया. न्यायालय ने सदर पुलिस को मामला दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए. सदर पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरु कर दी है.