1 Minute For Nation

शहर के प्रतिभाशाली 'ब्लॉगर्स' भी राष्ट्रीय कार्य में स्वप्रेरणा से आगे आ रहे हैं.

    Loading

    नागपुर: ‘हर घर तिरंगा’ के चलते इस बार स्वतंत्रता दिन खास रहेगा. हर एक घर पर तिरंगा लहराएगा. उसी समय हर एक राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रध्वज का सम्मान करें. इसके लिए ‘नवराष्ट्र ने आगे कदम बढ़ाया है. ‘1 मिनट राष्ट्र को समर्पित’ उपक्रम के तहत शहर के महत्वपूर्ण चौराहों में 15 अगस्त को सुबह 9.09 बजे राष्ट्रगीत बजाये जायेंगे. सभी केवल एक मिनट रुककर राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रध्वज का सम्मान करें. इस उपक्रम को पूरे विदर्भ से भारी प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है. शहर के प्रतिभाशाली ‘ब्लॉगर्स’ भी राष्ट्रीय कार्य में स्वप्रेरणा से आगे आ रहे हैं. 

    होगा 75 चौराहों पर 

    स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव वर्ष के चलते सरकार ने इस बार हर घर तिरंगा लगाने की घोषणा की है. प्रशासन की ओर से इसके लिए बड़े प्रमाण में प्रयास किया जा रहा है. इस उपक्रम को लेकर नागरिकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसके लिए नवराष्ट्र भी काफी प्रयास कर रहा है. शहर के प्रत्येक चौराहों पर स्मार्ट सिटी अंतर्गत स्पीकर लगाये गये हैं. इसके अलावा शहर के सबसे महत्वपूर्ण 75 चौराहों पर स्पीकर पर राष्ट्रगीत बजाया जायेगा. नागरिक जिस स्थान पर हैं, उसी स्थान पर खड़े होकर एक मिनट खड़े रहकर राष्ट्रप्रेम दर्शायेंगे.

    ये ब्लॉगर्स आए आगे

    शिवानी पाटिल लाइफस्टाइल और फैशन क्षेत्र से संबंधित ब्लॉगर है. इनके 31,000 फॉलोवर्स हैं. वे अभ्यासपूर्ण संकल्पना क्रिएटिव तरीके से लोगों तक पहुंचाती है.

    प्रियंका जयस्वाल फैशन, ब्यूटी, लाइफस्टाइल विषय की ब्लॉगर हैं. 28,000 फॉलोवर्स है. बदलते ट्रेड पर आधारित पोस्ट तीव्रता से लोकप्रिय हो रहे हैं. इन्हें बड़ी संख्या में महिलाओं का साथ मिला हुआ है.

    सुमेव कानडे फूड ब्लॉगर है. 65,000 फॉलोवर्स है सोशल मीडिया पर वे भूख बढ़ाने वाले मैसेज को लेकर वे जाने जाते है. लगातार फूड इवेंट आयोजित करने में ये हमेशा अग्रेसर रहते है.

    रिया किपलानी फैशन मेकअप क्षेत्र से संबंधित नई-नई जानकारी ट्रिवस और खास शैली के लिए जानी जाती है. उनके द्वारा डाले गये वीडियो का इंतजार सभी को रहता है, आप किसी भी साइज के हो लेकिन स्वयं पर प्रेम करे इसके लिए वे हमेशा प्रोत्साहित करती है.

    आर्किटेक्ट निधि शाह फैशन व ट्रेड विषय पर लगातार वीडियो बनाती है. लॉकडाउन से इनकी यात्रा शुरू हुई है. एका वीडियो को 2 मिलियन तक व्यूज उन्हें मिले हैं. वे एक निर्भीक ब्लॉगर है.

    सिमरन घमेजा ई-कॉमर्स से जुड़ी है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर व्यवसाय करते हुए उन्होंने सिधी भाषा में कॉमेडी क्लिप डालने शुरू किये. इसे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. बड़ी संख्या में फॉलोवर्स है.