fraud
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    नागपुर. सोनेगांव थाना क्षेत्र में रियल एस्टेट कारोबारी फर्म में हिस्सेदार व्यक्ति ने अपने पार्टनर के फर्जी हस्ताक्षरों से 30,01,983 रुपये की धोखाधड़ी की. उसे मामला दर्जकर गिरफ्तार किया गया. आरोपी स्वराज मेंशन, सोमलवाड़ा निवासी मनोज मोरेश्वर उराडे (42) बताया गया.

    जानकारी के अनुसार, मनोज और विकास सोसाइटी, सोमलवाड़ा निवासी आनंद कुमार सागरमल नहार (43) ने मिलकर ड्रीमलैंड रियल एस्टेट डेवलपर्स नाम से फर्म बनाई थी. मनोज पर आरोप है कि 13 मई 2022 से 6 अगस्त 2022 के बीच उसने आनंद के फर्जी हस्ताक्षर कर चेक और आरटीजीएस के माध्यम से फर्म के खाते से 30,01,983 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराये.

    इसी प्रकार, फर्जी हस्ताक्षरों से ही फर्म के करारनामे में बदलाव कर सप्लीमेंट्री एग्रीमेंट बनाकर आनंद की हिस्सेदारी कम करवा दी. फर्जीवाड़ा का पता चलते ही आनंद कुमार ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. प्राथमिक जांच में आनंद कुमार के आरोप सच साबित हुए. ऐेसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जांच जारी है.