amitesh-kumar
सीपी अमितेश कुमार

    Loading

    नागपुर. अपने सख्त रवैये के लिए पहचाने लाने वाले शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने शुक्रवार को मानवता का सुंदर उदाहरण पेश किया. उन्होंने जामठा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये टी20 मुकाबले के वीआईपी पास अनाथ बच्चों को दे दिए. ये पास विदर्भ क्रिकेट एसोसिशन की ओर से दिए गए थे. अपने कप्तान की तर्ज पर कमिश्नर ऑफिस के कुछ अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और पुलिस उपायुक्त ने भी अपने वीआईपी पास दे दिए.

    खास बात रही कि पुलिस भवन में बुलाए गए इन 14 अनाथ बच्चों और उनके केयरटेकर को नहीं पता था कि सीपी अमितेश कुमार ने उन्हें क्यों बुलाया है.

    हॉल में बैठाने के बाद सीपी अमितेश कुमार ने जब बच्चों को बताया कि वे यह मैच टीवी पर नहीं बल्कि स्टेडियम के वीआईपी बॉक्स में बैठकर देखेंगे तो काफी देर तक तालियां बजती रहीं. इस दौरान बच्चों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी. बच्चों को पुलिस की ओर से टीम इंडिया वाली ब्लू टी-शर्ट भी दी गई.