Heavy rain in Maharashtra
महाराष्ट्र में बेमोसम बारिश (फाइल फोटो)

Loading

नागपुर. पिछले दो दिनों से सिटी में बादल मेहरबान हो रहे हैं. बुधवार की रात भी जमकर बारिश हुई और उसके दूसरे दिन गुरुवार को सुबह से शाम तक बदराया मौसम बना रहा. आसमान में बादल के टुकड़ों की अठखेलियां चलती रहीं. बीच-बीच में हल्की बौछारें पड़ती रहीं तो कभी-कभी फूहारें भी मौसम को सुहाना बनाती रही.

दिनभर अमूमन बदली का ही मौसम बना रहा जिसके चलते तापमान में कमी दर्ज की गई. विभाग ने सिटी का अधिकतम तापमान 28.2 डिसे दर्ज किया गया जो औसत से 2.3 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 24.0 डिसे दर्ज किया गया. वहीं गुरुवार की सुबह 8.30 बजे तक सिटी में 47.2 मिमी बारिश भी दर्ज की गई.

10 तक ऐसा ही मौसम
मौसम विभाग ने सिटी में 10 अगस्त तक कुछ इसी तरह का मौसम बना रहने के संकेत दिए हैं. 10 अगस्त रोजाना ही कुछ स्पैल की बारिश होने की संभावना है. वहीं 11 व 12 अगस्त को तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. फिलहाल मौसम भी कूल रहने की संभावना है.