Nagpur Smart City
देवेन्द्र फडणवीस-नितिन गडकरी-चन्द्रशेखर बावनकुले (डिजाइन फोटो)

Loading

  • स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होगा खापरी-चिंचभवन
  • गडकरी के हाथों हुआ नये सिक्स लेन ओवरब्रिज का भूमिपूजन

नागपुर, निज संवाददाता: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि मिहान, आईआईएम, लॉ स्कूल, ट्रिपल आईटी, इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे अनेक महत्वपूर्ण हिस्सों से जोड़े गए खापरी व चिंचभवन (Khapri-Chinchbhawan) परिसर का विकास स्मार्ट सिटी (Smart City) के रूप में होगा।  वे नागपुर-हैदराबाद नेशनल हाईवे क्रमांक 44 के चिंचभवन आरओबी से जामठा के बीच 2। 69 किमी लंबे सिक्सलेन ओवरब्रिज सहित सड़क निर्माण के भूमिपूजन अवसर पर बोल रहे थे।  

 

चंद्रशेखर बावनकुले, टेकचंद सावरकर, सुधाकर कोहले, राजीव पोतदार, नाना श्यामकुले, अविनाश ठाकरे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व नागरिक उपस्थित थे।  सड़क सहित आरओबी की लंबाई 5। 74 किमी है जिसकी लागत 620 करोड़ रुपये है।  गडकरी ने कहा कि मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिलने से कार्य की शुरुआत जल्द ही होगी।

इस पुल के निर्माण से बाहरगांव से आने-जाने वाले वाहन सीधे नागपुर में प्रवेश कर पाएंगे।  बढ़ते शहर में नई कनेक्टिविटी अत्यंत जरूरी हो गई थी।  मिहान व परिसर में कार्य करने वाले लोगों व खापरी-चिंचभवन एरिया में रहने वाले नागरिकों के लिए यह सुविधाजनक होगा। 

ट्रैफिक जाम की समस्या होगी खत्म

डीसीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि चंद्रपुर, वर्धा व समृद्धि महामार्ग की दिशा में जाने वाले वाहनों की संख्या काफी होती है जिससे इस रोड पर कई बार जाम लगता है।  नये पुल के निर्माण से इस समस्या से मुक्ति मिलेगी।  सही समय पर इस प्रकल्प की शुरुआत हो रही है।  नागपुर व आसपास के इलाकों का यातायात इससे सुचारु होगा।