
नागपुर. बेलतरोड़ी थाना क्षेत्र में एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक पवनी भंडारा निवासी साहिल शाम मेश्राम (19) बताया गया. साहिल प्लंबिंग का काम करता था.
सोमवार की दोपहर वह खापरी पुनर्वसन में बन रही शिव ब्राइटल नामक निर्माणाधीन इमारत में प्लंबिंग का काम कर रहा था. ब्रेकर मशीन पर काम करते समय उसे जोरदार करंट लगा और बेहोश होकर गिर गया. साथी मजदूर उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.