fraud
Representative Pic

    Loading

    नागपुर. लकड़गंज थाना क्षेत्र में मधुबन क्रेडिट को. सोसाइटी के अध्यक्ष, संचालक और अन्य पदाधिकारियों के अलावा एजेंटों पर नियमों का उल्लंघन कर कर्ज वितरण करने और फिर कर्ज वसूली न करने का आरोप लगाते हुए 8,20,96,766 रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

    आरोपियों में मनोहर बाबूराव राउलकर (45), अनिल मधुकर येवले (50), मुरलीधर नारायण राऊत (52), अशोक टेकचंद पोपली (62), अनिल जनार्दन घिमे (48), सदानंद महादेवराव हेडाउ (45), मुकेश विश्वनाथजी नटिये (27), सुरेश नत्थूजी बरडे (49), संजय सहदेव फुलबांदे (50), कमलाबाई शंकरराव येवले (52), नरेंद्रे पांडुरंगजी राऊत (46), रमेश कृष्णरावजी टिवटे (49), संजय खेमरावजी वानखेडे (48), कपिल विजयराव कुट्टीटे (44), बबनराव नारायण कडू (46), पराग मधुकरजी येवले (49), कलावती मुरलीधर राऊत (50), रेखा रमेशराव टिवटे (45) और प्रमोद गंगाधर कोतेजवार (51) शामिल हैं.

    वडधामना, हिंगना निवासी तेजराम महादेवराव गोउत्रे (46) ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने 14 अप्रैल 1998 से 27 जनवरी 2022 के बीच कई खाताधारकों की जमा रकम से कई लोगों नियम बाह्य कर्ज वितरित किया. बाद में कर्ज वसूली सही तरीके से न होने के चलते उनके और अन्य खाताधारकों के कुल 8,20,96,766 रुपये डूब गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.