
नागपुर. विवाहिता को परेशान कर रहे युवक के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. लगातार वह महिला को फोन कर अश्लील बातें कर रहा था. विरोध करने पर गालीगलौज करता था. आरोपी गोधनी, उमरेड निवासी नितिन नागदेवते बताया गया.
पुलिस ने 32 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. बीते वर्ष अक्टूबर महीने में पीड़ित महिला अपने रिश्तेदार के साथ प्रापर्टी खरीदी के संबंध में उमरेड गई थी. वहां आरोपी नितिन से उसकी पहचान हुई. नितिन ने पीड़िता से नंबर लिया था. इसके बाद वह पीड़िता को मैसेज करने लगा. फोन करके अश्लील बातें करता था. महिला ने इसका विरोध किया तो गालीगलौज करने लगा. पीड़िता उसे समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह लगातार फोन किए जा रहा था.
पीड़िता ने अपने पति को जानकारी दी. उसे मिलने के लिए छत्रपति चौक पर बुलाया गया. वहां भी नितिन ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया और फरार हो गया. परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की. एपीआई शशि मुसले ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.